जर्जर हैं ग्रामीण सड़कें फोटो नं. 33 कैप्सन-बदहाल सड़क की स्थिति.प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की बदहाल स्थिति से लोग परेशान हैं. इसको लेकर आमलोग प्रत्याशी से कई सवाल पूछ रहे हैं. ज्ञात हो कि आजादी के वर्षों बाद भी कोढ़ा प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. विगत दो वर्ष पूर्व क्षेत्र में विनाशकारी फैलीन तूफान ने जहां काफी तबाही मचायी थी. वहीं मुसापुर व परमानंदपुर को जोड़ने वाले मार्ग में बने पुलिया को पूर्णरुपेन ध्वस्त कर दिया तथा सैकड़ों ग्रामीण ने पुलिया निर्माण को लेकर आवेदन भी दिया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तूफान बाद क्षतिग्रस्त पुलिया में दुर्घटना होने से दो लोगों की मौत तथा दर्जनों लोगों को चोट पहुंची है. कई जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन किसी भी लोगों ने इस समस्या पर पहल नहीं किया. क्षेत्र में पांच नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी द्वारा अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की होड़ लग चुकी है और मुसापुर सहित परमानंदपुर, बहरखाल, चंदवा, रमैली, खुदना सहित दर्जनों गांव के लोगों ने ग्रामीण समस्या को रखना आरंभ कर दिया है तथा गांव में आने वाले प्रत्याशी से ग्रामीण समस्या से रूबरू करवा रहे हैं. ताकि आने वाले समय में दोबारा ऐसी समस्या ग्रामीण स्तर पर उत्पन्न नहीं हो.
जर्जर हैं ग्रामीण सड़कें
जर्जर हैं ग्रामीण सड़कें फोटो नं. 33 कैप्सन-बदहाल सड़क की स्थिति.प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की बदहाल स्थिति से लोग परेशान हैं. इसको लेकर आमलोग प्रत्याशी से कई सवाल पूछ रहे हैं. ज्ञात हो कि आजादी के वर्षों बाद भी कोढ़ा प्रखंड के ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी दयनीय है. विगत दो वर्ष पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement