कुरसेला : विजया दशमी को लेकर दिखा उत्सवी माहौलफोटो नं. 37 कैप्सन-पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र में विजया दशमी को लेकर काफी चहल-पहल दिखी. मंदिरों में नवमी-दशमी तिथि को पूजा आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. नया हाट दुर्गा मंदिर अयोध्यागंज बाजार के सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर व स्टेशन परिसर के दुर्गा मंदिर में उत्सवी माहाैल दिखा. अयोध्यागंज बाजार के सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर में नवमी और विजया दशमी पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. दशहरा मिलनवैष्णो देवी दुर्गा मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों ने उपस्थित होकर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले मिलते हुए विजया दशमी की शुभ कामनायें दी. दशहरा मिलन कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. कलश शोभा यात्रानिर्धारित कार्यक्रम के तहत मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. माता के जयकारे के साथ कलश शोभा यात्रा अयोध्यागंज बाजार व नया बाजार कुरसेला से होकर गुजरी. शोभा यात्रा का परिभ्रमण पश्चात विधिवत रूप से कलश को नदी में विसर्जित किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम : विजया दशमी पर वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. एनबीआर स्कूल के बाल कलाकारों द्वारा लघु नाटक का मंचन किया गया. छात्र-छात्राओं के नृत्य संगीत के आकर्षक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. मौके पर पूजा आयोजन को सफल योगदान में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रतन कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष प्रो मदन लाल साह, सचिव श्रवण कुमार अग्रवाल, पूजा प्रभारी बाल्मिकी प्रसाद चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, निर्माण प्रभारी अनंत कुमार जायसवाल, संदीप कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार झा, विनोद साह, मेला प्रभारी युगल किशोर झा, शशांक शेखर झा, प्रबंधक रामदेव चौधरी, दिलीप कुमार चौधरी, सांस्कृतिक प्रभारी गोपाल जयसवाल, मनोज कुमार साह, रितेश कुमार, सजावट प्रभारी हीरा लाल साह, सूचना प्रभारी नीरज राय, दिलीप साह ने सराहनीय योगदान निभाया.
कुरसेला : विजया दशमी को लेकर दिखा उत्सवी माहौल
कुरसेला : विजया दशमी को लेकर दिखा उत्सवी माहौलफोटो नं. 37 कैप्सन-पूजा पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र में विजया दशमी को लेकर काफी चहल-पहल दिखी. मंदिरों में नवमी-दशमी तिथि को पूजा आराधना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. नया हाट दुर्गा मंदिर अयोध्यागंज बाजार के सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement