30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम : आज निकलेगी ताजिया जुलूस

मुहर्रम : आज निकलेगी ताजिया जुलूसफोटो नं. 9 कैप्सन-ताजिया को अंतिम रूप देते कारीगर.प्रतिनिधि, कटिहारदशहरा शांतिपूर्ण तरीके मनाने के बाद अब मुसलिम भाई मुहर्रम की तैयारी में जुट गये हैं. शनिवार को सबेरे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुसलिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस निकालेंगे. शुक्रवार को मुसलिम भाइयों ने ताजिया को सजाने-संवारने के काम […]

मुहर्रम : आज निकलेगी ताजिया जुलूसफोटो नं. 9 कैप्सन-ताजिया को अंतिम रूप देते कारीगर.प्रतिनिधि, कटिहारदशहरा शांतिपूर्ण तरीके मनाने के बाद अब मुसलिम भाई मुहर्रम की तैयारी में जुट गये हैं. शनिवार को सबेरे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुसलिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस निकालेंगे. शुक्रवार को मुसलिम भाइयों ने ताजिया को सजाने-संवारने के काम को देर रात तक अंतिम रूप देने में जुटे रहे. शहर के कुली पाड़ा रहमत कॉलोनी में मुसलिम समुदाय के लोग सउदी अरब की एक मसजिद के तर्ज पर ताजिया बनाने में जुटे हैं. इस पर करीब 70 हजार रुपये की लागत का अनुमान है. स्थानीय कमेटी के अध्यक्ष मो मुर्तजा, सचिव शहबाज आलम, अखडि़या मो कासीम ने बताया कि पूरे परंपरागत के साथ ताजिया जुलूस निकलेगी. इसी तरह शहरी क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी ताजिया निकालने की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है. अहले सुबह से निकलेगी ताजिया जुलूसजानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह से ही विभिन्न मुहल्लों व गांवों में ताजिया जुलूस निकलेगी. शहरी क्षेत्र में विभिन्न मुहल्लों से निकल कर ताजिया जुलूस व उसमें शामिल लोग विभिन्न तरह के करतब दिखाते हुए स्थानीय अड़गड़ा चौक पहुंचेंगे. फिर दूसरे सत्र शाम में ताजिया जुलूस विभिन्न मुहल्लों से निकल कर व विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए शहीद चौक स्थित टाउन थाना पहुंचेगी. मुसलिम समुदाय के लोग ताजिया जुलूस के दौरान अलग-अलग करतब दिखाते हैं. -सुरक्षा का है पुख्ता इंतजामजिला प्रशासन के प्रयास से जिले में दशहरा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. जिला प्रशासन ने शनिवार को होने वाले मुहर्रम को शांतिपूर्ण कराने के लिए भी मुकम्मल तैयारी की है. डीएम संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मोहन जैन के संयुक्त आदेश से विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. जबकि शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों व विभिन्न मार्गों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गयी है. डीएम व एसपी ने मुहर्रम कमेटी एवं मुसलिम समुदाय के लोगों से आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की है. -प्रभात अपीलकटिहार जिला हमेशा ही आपसी सद्भाव व भाईचारे का मिसाल रही है. मुहर्रम जैसे पर्व में भी लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपेक्षा की जाती रही है. मुहर्रम पर्व मनाने वाले लोग व अन्य समुदाय के लोगों को सूझ-बूझ से व भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनायें. दरअसल, कुछ शरारती तत्व अफवाह फैला कर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं. शरारती तत्वों द्वारा फैलाये जाने वाले अफवाहों से बचने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें