भू-विवाद में पिता व पुत्र की हत्याबरारी थाना के बकिया दियारा खोसालपुर में बुधवार की देर संध्या घटी घटनाफोटो नं. 32 कैप्सन-विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, बरारी (कटिहार)बरारी थाना के बकिया दियारा खोसालपुर में बुधवार की देर संध्या भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के पिता व पुत्र की हत्या कर दी गयी. पूरे दियारा क्षेत्रों में हत्या को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. बरारी थाना पुलिस ने कांति यादव व उमेश यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना बुधवार की संध्या की बतायी जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से खोसालपुरवासी नाराज हैं. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उक्त हादसे के लिए ग्रामीण बकिया दियारा पुलिस की लापरवाही को जिम्मेवार मान रह हैं. शुक्रवार को बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार अर्धसैनिक बलों के साथ बकिया दियारा पहुंचे. जानकारी के अनुसार बकिया दियारा खोसालपुर गांव में भूमि विवाद के मामलों में दो गृहस्वामी की हत्या हो गयी. खोसालपुर निवासी कांति यादव पिता स्व भूमनेश्वर यादव की तीस डिसमिल बसोबास की जमीन पर बुधवार की देर संध्या फरीकान सिकंदर यादव, बिंदेश्वरी यादव, श्यामदेव यादव आदि दीवार खड़ा कर रहे थे. इसका विरोध कांति यादव उनके पुत्र उमेश यादव व उमेश के पुत्र राहुल ने किया. इसके बाद उक्त आरोपियों ने तीनों (कांति, उमेश व राहुल) पर ईंट से वार कर दिया, जिसमें उनके सिर, नाक, छाती व गले पर गंभीर चोटें आयीं. इसमें कांति यादव (65) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जबकि उमेश यादव व राहुल को भागलपुर हॉस्पिटल में भरती कराया गया, जहां राहुल को उपचार कर घर भेजा गया. वहीं उमेश यादव की चिंताजनक स्थिति में पटना रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कांति यादव का शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को एवं उमेश यादव का शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को सदर हॉस्पिटल में किया गया. बरारी थाना में मामला दर्ज किया गया. लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मृतक के परिजनों में मुकेश कुमार, अंबिका यादव, दिलीप यादव आदि का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं बरारी थाना में दिलीप यादव ने सिकंदर यादव, रितेश यादव, कुंदन यादव सहित तेरह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 199/15, धारा 147, 148, 149, 347, 302, 337, 338, 506, 307 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी है. एसडीपीओ लालबाबू यादव ने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी शीघ्र की जायेगी.
BREAKING NEWS
भू-विवाद में पिता व पुत्र की हत्या
भू-विवाद में पिता व पुत्र की हत्याबरारी थाना के बकिया दियारा खोसालपुर में बुधवार की देर संध्या घटी घटनाफोटो नं. 32 कैप्सन-विलाप करते परिजन.प्रतिनिधि, बरारी (कटिहार)बरारी थाना के बकिया दियारा खोसालपुर में बुधवार की देर संध्या भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के पिता व पुत्र की हत्या कर दी गयी. पूरे दियारा क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement