घंटों जाम से जूझते रहे लोग प्रतिनिधि, कटिहारदुर्गापूजा पर यातायात व्यवस्था को दुरूसत रखने के लिए पुलिस, प्रशासन की ओर से कई रूटों को चिह्नित किया था. इसके बावजूद शहर में खासकर दसवीं के दिन ट्रैफिक व्यवस्था काफी खराब रही. लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे. कई स्थानों पर वाहनों के चलने में नियमों को नजर अंदाज किया जा रहा था. एक तरफा रास्ता पर भी चार चक्का वाहनों के चलने से जाम लगी थी. शहर के संग्राम संघ, लीडर क्लब, बनियां टोला पूजा समिति, एलडब्लूसी में पुलिस प्रशासन की विफलता साफ दिख रही थी. इन पंडालों में प्रतिमा दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को घंटो जाम में फंसे रहना पड़ा. इतना ही नहीं कई स्थानों पर तो पैदल लोगों को चलने में कठिनाई हो रही थी. -यातायात का नहीं हो रहा था पालननो इंट्री मार्ग पर यातायात का नहीं हो रहा था पालन, जिन मार्ग पर नौ इंट्री लगी हुई थी. उस मार्ग पर बड़े वाहन तक प्रवेश कर रहे थे. कुछ एक स्थान जैसे शहीद चौक, बाटा चौक, गर्ल्स स्कूल रोड पर यातायात पुलिस तैनात थे, लेकिन जिला प्रशासन ने जो निर्देश जारी किया गया था कि वन वे मार्ग पर सिर्फ वाहन पानी टंकी की ओर से आयेगी किसी भी गली से उस मार्ग से वाहन पानी टंकी चौक की ओर नहीं जायेगी, लेकिन इस निर्देश का पालन कठोरता से नहीं करवाया जा रहा था, जिस कारण प्राय: सभी मार्गो पर जाम की समस्या थी.
घंटों जाम से जूझते रहे लोग
घंटों जाम से जूझते रहे लोग प्रतिनिधि, कटिहारदुर्गापूजा पर यातायात व्यवस्था को दुरूसत रखने के लिए पुलिस, प्रशासन की ओर से कई रूटों को चिह्नित किया था. इसके बावजूद शहर में खासकर दसवीं के दिन ट्रैफिक व्यवस्था काफी खराब रही. लोग जाम में फंसकर परेशान होते रहे. कई स्थानों पर वाहनों के चलने में नियमों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement