राम के स्मरण से मिलती है ऊर्जा सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर परिसर में राम कथा आयोजितफोटो नं. 36,37 कैप्सन-कथा वाचक मर्मज्ञा रश्मि व उपस्थित श्रद्धालु.प्रतिनिधि, कुरसेलाअयोध्यागंज बाजार स्थित सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर परिसर में राम कथा पर प्रवचन करती हुई मानस मर्मज्ञा रशिम शास्त्री ने कहा कि राम स्मरण और नाम मात्र से मनुष्य के अंदर अलौकिक ऊर्जा शक्ति का संचार होता है. रामायण के कथा प्रसंगों का व्याख्यान करते हुए सवरी के राम के प्रति निश्छल प्रेम भक्ति भावों को रखा. मंदिर कमेटी की ओर से प्रवचन में श्रद्धालुओं के सुविधा में कई तरह की व्यवस्था प्रदान की गयी है. मंदिर में दशहरा आयोजन को सफल बनाने के लिए पूजा आयोजन समिति सक्रिय बनी हुई है. थाना पुलिस भी दुर्गापूजा पर शांति व्यवस्था को लेकर चौकस है. -भंडारा का होगा आयोजनजयमाता दी भंडारा समिति की ओर से इस वर्ष नवरात्रि के नवमी तिथि पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को विस्तार दिया गया है. जिसके लिए भंडारा समिति की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. भंडारा आयोजन के लिए वैष्णों देवी दुर्गा मंदिर के पीछे बड़े पंडाल बनाये गये हैं. संचालन व्यवस्था के लिए पंडाल के समीपस्थ कार्यालय बनाया गया है. पंडाल में महिला पुरुषों के कतारबद्ध सुविधा के विशेष प्रबंध किये गये हैं. भंडारा व्यवस्था के साथ शरबत, शुद्ध पेयजल के अलग काउंटर बनाये गये हैं. समिति के अध्यक्ष पप्पू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नवमी तिथि पर प्रात: 8.30 बजे किया गया.
BREAKING NEWS
राम के स्मरण से मिलती है ऊर्जा
राम के स्मरण से मिलती है ऊर्जा सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर परिसर में राम कथा आयोजितफोटो नं. 36,37 कैप्सन-कथा वाचक मर्मज्ञा रश्मि व उपस्थित श्रद्धालु.प्रतिनिधि, कुरसेलाअयोध्यागंज बाजार स्थित सार्वजनिक वैष्णो देवी दुर्गा मंदिर परिसर में राम कथा पर प्रवचन करती हुई मानस मर्मज्ञा रशिम शास्त्री ने कहा कि राम स्मरण और नाम मात्र से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement