बदहाल है इंद्रावती उच्च विद्यालय फोटो नं. 33 कैप्सन-इंद्रावती उच्च विद्यालय.प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड मुख्यालय स्थित इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है. ज्ञात हो कि इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद में प्रधानाध्यापक सहित छह शिक्षक पदस्थापित हैं. इस विद्यालय में वर्ग नौ में 356 व वर्ग दस में 339 छात्र नामांकित हैं. इस विद्यालय में भवन के अभाव में करीब एक दशक से पठन-पाठन कार्य चरमरा गयी है. इस विद्यालय में वर्ष 2003-04 में विधायक कोष व विद्यालय विकास मद से चार कमरे वाली भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा था. यह जीर्णोद्धार कार्य पुराने भवन को तोड़ कर पुन: नया भवन बनाने का किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार इस कार्य के लिए विधायक मद से तीन लाख 35 हजार और विद्यालय मद से भी तीन लाख 35 हजार कुछ छह लाख 70 हजार की लागत से चार कमरा बरामदा सहित का कार्य किया जा रहा था, लेकिन यह कार्य विद्यालय प्रबंधन द्वारा नहीं करा कर संवेदक को दे दिया गया. इस कार्य में संवेदक द्वारा कार्य कराने को लेकर विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय मद की राशि खर्च करने से साफ मना कर दिया, जो आज तक यह चार कमरे वाली भवन पिछले ग्यारह वर्षों से खंडहर में तब्दील हो गया है और इसके साथ ही विद्यालय का पठन-पाठन कार्य चरमरा गयी है. इस विद्यालय की कुल ग्यारह कमरे हैं. इसमें से कमरा की खिड़की, किवाड़ टूट गया है. इस विद्यालय के एक कमरे में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के लिए कार्यालय का संचालन होती. हालांकि इस विद्यालय के लिए नया भवन का निर्माण हो गया है. उसमें पठन-पाठन कार्य शुरू नहीं हुआ है. वर्तमान समय में पुराने भवन जीर्णोद्धार की वाट जोह रही है.-कहते हैं प्रधानाध्यापकप्रधानाध्यापक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि विद्यालय जीर्णोद्धार की राशि वर्ष 2003-04 में आया था और विधायक मद से भी कुछ राशि आया था. दोनों मद की राशि से भवन का जीर्णोद्धार की कार्य चल रहा था, लेकिन संवेदक द्वारा कार्य कराने को लेकर विकास मद की राशि खर्च नहीं की गयी है.
बदहाल है इंद्रावती उच्च वद्यिालय
बदहाल है इंद्रावती उच्च विद्यालय फोटो नं. 33 कैप्सन-इंद्रावती उच्च विद्यालय.प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड मुख्यालय स्थित इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद अपने बदहाली पर आंसू बहा रही है. ज्ञात हो कि इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद में प्रधानाध्यापक सहित छह शिक्षक पदस्थापित हैं. इस विद्यालय में वर्ग नौ में 356 व वर्ग दस में 339 छात्र नामांकित हैं. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement