कटिहार : शारदीय नवरात्र के सातवीं पूजा पर शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पंडालों में मां दुर्गा के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी. सोमवार को पूरे जिले में श्रद्धालुओं का तांता पूजा अर्चना करने के लिए मंदिरों में लगा रहा. मंदिरों व पंडालों सहित शहर के सभी-चौक चौराहों पर भक्ति गीतों के बजने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
इधर सातवीं पूजा में बाजार में भी काफी चहल पहल बढ़ गयी. लोग दुर्गापूजा पूजा को लेकर कपड़ों की खरीदारी करने सहित पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. सातवीं पूजा पर महिलाएं सुबह से ही मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना करने में जुटे रहे. शाम में मंदिर व पंडालों को देखने व माता के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी.
सबसे अधिक पूजा अर्चना करने के लिए भीड़ शहर के सार्वजनिक दुर्गामंदिर, मिरचाईबाड़ी स्थित सर्व मंगला दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली, श्रद्धालु पूरी श्रद्धा के साथ मां के प्रतिमा के समक्ष लीन होकर पूजा अर्चना करते देखे गये. -बंगाली तरीके से भी हो रही पूजा कटिहार शहर में बंगाली समुदाय की अच्छी खासी आबादी है,
जिसके कारण कई स्थानों पर पूजा पंडालों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना बंगाली रीति रिवाज से होती है. पूजा के दौरान बंगला भाषा में ही मंत्र का उच्चारण किया जाता है. शहर में बंगाल की तर्ज पर पूजा अर्चना होने से उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. इनमें मुख्य रूप से बनिया टोला पूजा समिति, सन ऑफ इंडिया,
संघ श्री क्लब सहित कई अन्य स्थानों पर बंगाली रीति रिवाज के अनुसार पूजा होती है. यहां बंगाल से ही अधिकांश कारीगर मंगाये जाते हैं. यही नहीं लाइटिंग भी बंगाल से मंगाये जाते हैं, जिससे वहां सजावट व लाइटिंग व्यवस्था देखते ही बनती है.