13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़िया दुर्गा मंदिर में पूरी होती है मन्नतें

फलका : फलका बाजार से सटे पकड़िया दुर्गा मंदिर इस क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इस मंदिर से इस इलाके के लोगों के आस्था का केंद्र रहा है. इस दुर्गा मंदिर में जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. यही वजह है कि दस वर्ष पूर्व बनी यह दुर्गा मंदिर […]

फलका : फलका बाजार से सटे पकड़िया दुर्गा मंदिर इस क्षेत्र में प्रसिद्ध है. इस मंदिर से इस इलाके के लोगों के आस्था का केंद्र रहा है. इस दुर्गा मंदिर में जो भी श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं. उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है. यही वजह है कि दस वर्ष पूर्व बनी यह दुर्गा मंदिर आज दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर ली है.

स्टेट हाइवे से सटे यह मंदिर आने जाने वाले लोगों का मुराद पुरी करती है. इसलिए आने-जाने वाले ट्रक ड्राइवर यात्री इस मंदिर को हाथ जोड़ कर प्रणाम करना नहीं भुलते और जाते-जाते कुछ दान कर जाते हैं. दशहरा के अवसर पर इस मंदिर के प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. इलाके के गांव-देहात से काफी लोग मेला देखने आते हैं.

हालांकि इस प्रसिद्ध पकड़िया दुर्गा मंदिर में सब दिन पूजा अर्चना होती है. लेकिन दुर्गा पूजा में नवरात्रि में आरती करने में सैकड़ों महिला व कुंवारी कन्या सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन पहुंचते हैं और आरती में शामिल होते हैं. -कहते हैं मंदिर का पुजारीपुजारी श्यामल किशोर झा ने बताया इस मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले सभी श्रद्धालुओं का मनोकामना पूरी होती है. –

कहते हैं ग्रामीणमंदिर व मेला के अध्यक्ष प्रीतम यादव, सचिव सह कोषाध्यक्ष रवींद्र सिंह, ग्रामीण लड्डू सिंह, कमल रजक, परमानंद शर्मा, डब्लू यादव, नंदलाल यादव, शंकर राणा, मुन्ना कुमार, गोपाल यादव, हरदेव यादव, प्रमोद यादव बताते हैं कि इस मेले में सभी धर्मों के लोग मेला देखने आते हैं. यह सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सभी ग्रामीणों के चंदा के राशि से बनाया गया है. यहां जो भी श्रद्धालु आते हैं, उनकी मन्नत दुर्गा मां पूरी कर देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें