मैदान की स्थिति खराब, खिलाड़ी परेशानबरारी में स्टेडियम का निर्माण नहीं किये जाने से खिलाड़ियों में नाराजगीफोटो नं. 22 जर्जर मैदान, 23 से 28 स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड का दो खेल मैदान जिसने कई प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया. आज उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. प्रखंड के खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं ग्रामीणों में बरारी प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण नहीं किये जाने से आक्रोशित हैं और खेल व प्रतिभा का सम्मान करने वाले जनप्रतिनिधि की बाट जोह रहे हैं. बरारी विधानसभा आम चुनाव पांच नवंबर 2015 को होना है, जिसे लेकर मतदाता काफी जागरूक हैं. विधानसभा क्षेत्र 68 का मुख्यालय प्रखंड होने के साथ सभी विभाग के कार्यालय है. लेकिन खिलाड़ियों के लिए एक भी स्टेडियम या खेल मैदान नहीं है. जागेश्वर उच्च विद्यालय का मैदान व आदर्श मध्य विद्यालय, जेएनसी उच्च विद्यालय का मैदान है. जहां कभी मोहन बागान के खिलाड़ी खेला करते थे. लेकिन आज चारो ओर से अतिक्रमण का शिकार है. बच्चों को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका कैसे मिलेगा. खेल मैदान रहने पर ही खिलाड़ी रोज मैदान में अभ्यास करेंगे. तभी तो प्रतिभावान बनेंगे. लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने प्रखंड के खेल मैदान के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब चुनावी सभा होती है तो प्रदेश व देश के बड़े-बड़े नेताओं, मंत्री का भाषण होता है, लेकिन खेल मैदान की तस्वीर कभी नहीं बदली और बदहाल हो गयी.-कहते हैं खिलाड़ी क्रिकेट खिलाड़ी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि क्रीड़ा मैदान अतिक्रमण का शिकार हो रहा है, कोई देखने वाला नहीं है. युवा खेल प्रेमी अभिजीत कुमार ने कहा कि क्रिकेट, वॉलीबॉल व अन्य खेल कराने को सोचना ही बेकार जान पड़ता है. क्योंकि खेल मैदान की स्थिति जर्जर है. नारायण पासवान ने कहा कि प्रखंड का खेल मैदान सुरक्षित होना जरूरी है. रामाशीष महतो ने कहा कि खेल का मैदान अतिक्रमण हो रहा है. प्रमोद मंडल ने कहा कि प्रखंड खेल मैदान में काफी बड़े-बड़े आयोजन हुए और आज उपेक्षा का शिकार हैं. संजय कुमार ने कहा कि खेल का मैदान अनिवार्य है. इसे उदासीनता का शिकार बनाया गया है, जो विकास करेगा, उसे आगे बढ़ाना है.
BREAKING NEWS
मैदान की स्थिति खराब, खिलाड़ी परेशान
मैदान की स्थिति खराब, खिलाड़ी परेशानबरारी में स्टेडियम का निर्माण नहीं किये जाने से खिलाड़ियों में नाराजगीफोटो नं. 22 जर्जर मैदान, 23 से 28 स्थानीय लोग.प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड का दो खेल मैदान जिसने कई प्रतिभावान खिलाड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया. आज उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. प्रखंड के खेल प्रेमी, खिलाड़ी एवं ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement