बारसोई (कटिहार) : विपक्षी पार्टी बिहार के विकास पुरुष निवर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चक्रव्यूह तोड़ बिहार में फिर से परचम लहरायेंगे. उक्त बातें बिहार के निवर्तमान पथ निर्माण मंत्री ललन कुमार सिंह ने बुधवार को बारसोई पीडब्ल्यूडी मैदान में जदयू प्रत्याशी निवर्तमान मंत्री दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं के अपार भीड़ समूह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां नौजवानों की फौज खड़ी है और जिसे भी नौजवानों का समर्थन प्राप्त हो, उसे कोई नहीं हरा सकता.