मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में विधानसभा चुनाव को लेकर सात प्रत्याशियों ने नामांकन परचा बुधवार को दाखिल किया. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह के समक्ष सातों प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. कांग्रेस पार्टी से विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने नामांकन किया.
लोजपा से अनिल कुमार उरांव ने नामांकन परचा दाखिल किया. राकांपा से गीता किस्कू, बसपा से अभिलाशिता उरांव, शिवसेना से नगेंद्र चंद्र मंडल ने पर्चा भरा. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रखंड प्रमुख शंभु कुमार सुमन, सिकंदर मंडल ने अपना-अपना परचा दाखिल किया.
इस मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान मौजूद थे. अनुमंडल कार्यालय भवन के आसपास नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. सीओ चंद्र कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी इंदुमती सहित पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. मनिहारी शहर में प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा बना रहा.