पुकार लोक अधिकार मोरचा करेगी महागंठबंधन का समर्थन
बारसोई : बिहार विधानसभा चुनाव में पुकार लोक अधिकार मोरचा महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी डॉ दुलाल चंद्र गोस्वामी का समर्थन करेगी.
उक्त बातें मोरचा के संयोजक हाजी जफीर अहमद ने मोरचा के सदस्यों के साथ बैठक कर उनकी सहमति लेते हुए कही. बैठक में मुख्य रूप से पंकज कुमार दास, मोती लाल दास, पुष्पल साह, जमीरूद्दीन, सिराजुल हक, इरशाद हुसैन, निमय दास, जावेद अनवर, जैनुद्दीन, कैलाश राय, अब्दुल खालिक, अजीत जैन, इफ्तेखार, शंकर दास, अतीफुल, डॉ जमीर, मसूद इकबाल, धिरेंद्र गोस्वामी, हमीद, नवाज, एजाज आदि सदस्य शामिल थे.