प्राणपुर : थाना प्रांगण में दशहरा एवं मुहर्रम पर्व को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
इसमें थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने लोगों से आचार संहिता का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. मौके पर उपप्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया अकबर मंसूरी, बीस सूत्री अध्यक्ष लड्डू सिंह, पूर्व मुखिया अरजाउल हक, मो आलम, अब्दुल बखारी आदि उपस्थित थे.