अब तक कोढ़ा से एक, प्राणपुर से तीन, कदवा से दो, बलरामपुर से एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सोमवार को कोढ़ा सुरक्षित से महागंठबंधन
की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम कुमारी, कदवा में महागंठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान, बलरामपुर में भाकपा माले के महबूब आलम व प्राणपुर में निर्दलीय गंगा केवट ने नामांकन पत्र दाखिल किया. 19 ने खरीदा नाम निर्देशन पत्रनामांकन को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र की खरीददारी में भी तेजी आ गयी है.
सोमवार को कटिहार, प्राणपुर, कोढ़ा, बरारी के कुल 19 अभ्यर्थी ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नाम निर्देशन पत्र की खरीददारी की. कटिहार से जदयू के विजय सिंह, आरएसपीआइएमएल के जहूर आलम,
निर्दलीय अशोक कुमार भगत, कन्हैया मंडल, समीर कुमार झा, राम साह, प्राणपुर से बीएमपी के अब्दुल सलाम, राष्ट्रसेवा दल के सरकार मरांडी, भाकपा माले के प्रदीप कुमार राय, निर्दलीय राजकुमार मंडल, सैयद आलम, जावेद राही, शंभू कुमार बूबना, कोढ़ा से भाजपा के महेश पासवान, जद राष्ट्रवादी के मनोज कुमार,
निर्दलीय रामराज राम तथा बरारी से भाकपा के दिनेश प्रसाद यादव, गरीब जनता दल सेक्यूलर के प्रदीप कुमार यादव, निर्दलीय युगल किशोर साह ने सोमवार को नाम निर्देशन पत्र खरीदा.