बैठक में मुहर्रम व दुर्गापूजा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. वहीं प्रतिमा विसर्जन एवं पहलाम को लेकर कई निर्णय लिये गये. सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा एवं मुहर्रम पर्व मनाने की अपील बीडीओ रंधीर कुमार ने की.
वहीं अमदाबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने कहा कि शांति भंग करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी तथा शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जायेगा.
मौके पर दिलीप कुमार मंडल, डॉ मंसूर आलम, पूर्व मुखिया नजमूल हम, श्रवण सर्राफ, राजिक हुसैन, सरपंच ध्रुव यादव, उदय झा, मुखिया पति मनौवर आलम, शे गुलजार, पंसस इशराफुल, मनिकांत मंडल, उत्तम सर्राफ, मो जावेद, दिनू शर्मा, दिनेश, मो मनीर, अनि महेंद्र राम, रमेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.