मदरसा प्रबंध समिति की जांच बरारी . मोहनाचांदपुर पंचायत का मदरसा अजीजीया प्रबंध समिति की जांच रविवार को किया गया. बीइओ कुमारी शशिकला से ग्रामीणों ने पूर्व की कमेटी को रद्द करने एवं हेड मौलवी की सेवा बहाल की मांग की. पूरा गांव भ्रष्ट कमेटी को हटाने को गोलबंद हुए. कार्यालय बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ खुर्शीद आलम के पत्रांक 5050 दिनांक 13.08.15 के पक्ष के निदेश पर बीइओ कुमारी शशि कला मदरसा अजीजीया मोहनाचांदपुर पहुंची तो उपस्थित ग्रामीण व प्रबंध कमेटी के लोग मौजूद थे. बीइओ ने सभी को बताया कि मदरसा अजीजीया मोहनाचांदपुर में ग्रामीण जनता द्वारा आमसभा कर प्रबंध समिति का गठन किया गया है. जिसके अध्यक्ष अब्दुल बसर नददी एवं सचिव अब्दुल रज्जाक हैं. मदरसा में उपस्थित ग्रामीणों ने एक सुर में नई कमेटी के गठन का समर्थन किया. ग्रामीणों द्वारा चयन कमेटी के पक्ष में 348 एवं वर्तमान संचालित कमेटी के पक्ष में मात्र 13 लोग थे. इस बीच संचालित कमेटी द्वारा अपने विरोध में ग्रामीण को देख मदरसा से चलते बने. मदरसा अजीजीया के ग्रामीणों में अब्दुल रज्जाक, अलताफ हुसैन, तमीजुद्दीन, रामसुल हक, अब्दुल बसीर, मो यूसुफ, मुख्तार आलम सहित ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा बोर्ड द्वारा जांच टीम दरभंगा के मौलाना नसरूला कासमी पहुंचे थे.
मदरसा प्रबंध समिति की जांच
मदरसा प्रबंध समिति की जांच बरारी . मोहनाचांदपुर पंचायत का मदरसा अजीजीया प्रबंध समिति की जांच रविवार को किया गया. बीइओ कुमारी शशिकला से ग्रामीणों ने पूर्व की कमेटी को रद्द करने एवं हेड मौलवी की सेवा बहाल की मांग की. पूरा गांव भ्रष्ट कमेटी को हटाने को गोलबंद हुए. कार्यालय बिहार राज्य मदरसा शिक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement