विकास को प्राथमिकता देने वाला हो विधायक फोटो नं. 50 से 58 कैप्सन-आमलोगों की प्रतिक्रिया -क्षेत्र के लोगों ने प्रभात खबर से साझा की अपनी रायप्रतिनिधि, कटिहार, विस चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. चुनावी सरगरमी तेज होता जा रहा है. कई तरह के बयानबाजी के बीच आमलोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. बार-बार जनप्रतिनिधि चुनने के बाद भी लोगों को समस्या से निदान नहीं मिल रहा है. बावजूद लोग कर्मठ, संघर्षशील व ईमानदार जनप्रतिनिधि चुने जाने की उम्मीद भरा सोच बनाये हुए हैं. रविवार को प्रभात खबर द्वारा लोगों से जानने का प्रयास किया कि क्षेत्र का विधायक कैसा हो. इस मामले में ताजगंज फसिया के कुशवाहा टोला निवासी अरविंद कुमार सिंह व यदुनंदन सिंह कहते हैं कि क्षेत्र का विधायक कर्मठ, लगनशील होना चाहिए जो क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास करें. लोगों के दुख दर्द में शामिल रहें. वहीं भोराबाड़ी मुहल्लाके अजय चौधरी कहते हैं कि विधायक तेज-तर्रार व संघर्षशील हो जो क्षेत्र में बिजली, शिक्षा आदि की सुविधा ज्यादा से ज्यादा व्यवस्था कराये. जबकि ताजगंज फसिया निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विधायक ईमानदार हो, जो क्षेत्र, सड़क, बिजली व शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराये. उसी मुहल्ले की रामपरी देवी ने कहा कि बिजली आपूर्ति नियमित कराये ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए किसी दूसरे शहर को भेजना ना पड़े. जगिया देवी ने कहा कि विधायक ऐसा हो कि जो सरकारी टैक्स आदि कम कराये तथा लोगों को रोजगार करने की सुविधा दिलाये. जबकि राम सागर वर्मा ने ईमानदार व शिक्षित विधायक को पसंद करते हैं. जो लोगों के दुख दर्द में काम आये और बराबर लोगों के दुख दर्द में शामिल हो.
विकास को प्राथमिकता देने वाला हो विधायक
विकास को प्राथमिकता देने वाला हो विधायक फोटो नं. 50 से 58 कैप्सन-आमलोगों की प्रतिक्रिया -क्षेत्र के लोगों ने प्रभात खबर से साझा की अपनी रायप्रतिनिधि, कटिहार, विस चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. चुनावी सरगरमी तेज होता जा रहा है. कई तरह के बयानबाजी के बीच आमलोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement