कटिहार : लंबे समय से रिक्त रहे नगर निगम के नगर आयुक्त के पद पर शुक्रवार को अपर समाहर्ता जफर रकीब को प्रभार दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से नगर निगम के नगर आयुक्त का पद राकेश कुमार के स्थानांतरण के बाद से रिक्त था.जिला पदाधिकारी ने चुनाव आयोग से स्वीकृति मिलने के बाद अपर समाहर्ता श्री रकीब को नगर आयुक्त का प्रभारी लेने का निर्देश दिया है.