मनिहारी : अनुमंडल कार्यालय मनिहारी में विधानसभा चुनाव को लेकर पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र गुरुवार को पहले दिन खरीदा. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अरुण कुमार सिंह से बताया कि पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र आज लिया है,
जिसमें सिकंदर मंडल, शिव कुमार साह, प्रभुलाल उरांव, अनिरुद्ध प्रसाद सिंह, गीता किस्कू शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नामांकन के पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान मौजूद थे.