29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने पांच लाख के बकरों को लूटा

प्रतिनिधि : फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी चौक के समीप सोमवार को स्टेट हाइवे पर शाम को बकरा लदा वाहन पिकअप व मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गयी. इससे दो मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह गंभीर हो गये. गंभीर हालत देख अज्ञात ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बकरा व्यवसायी सहित ड्राइवर को पीट कर जख्मी कर दिया. वहीं […]

प्रतिनिधि : फलका थाना क्षेत्र के गोपालपट्टी चौक के समीप सोमवार को स्टेट हाइवे पर शाम को बकरा लदा वाहन पिकअप व मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गयी. इससे दो मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह गंभीर हो गये.

गंभीर हालत देख अज्ञात ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर बकरा व्यवसायी सहित ड्राइवर को पीट कर जख्मी कर दिया. वहीं वाहन पर लदे पांच लाख का बकरा लूट लिया.

साथ ही वाहन को भी तोड़-फोड़ किया. हालांकि फलका पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर जख्मियों को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया व लूट गये बकरे की बरामदगी के लिए छापामारी कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक शाम को आशुतोष कुमार चौधरी (28), गौतम कुमार चौधरी (25) बरेटा निवासी बरेटा से फलका आ रहे थे. इसी क्रम गोपालपट्टी चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही बकरा लदा पिकअप ने ठोकर मार कर घसीटते हुए आधा किलोमीटर ले आया.
तभी ग्रामीणों ने भाग रहे पिकअप को खदेड़ कर पकड़ लिया व मवेशी व्यवसायी बबलू खरीक निवासी चालक अरविंद कुमार यादव
को ग्रामीणों ने पीट कर जख्मी
कर दिया.
उक्त वाहन बकरा लाद कर बनमनखी मवेशी हाट से आ रहा था. इस बाबत फलका थाना अध्यक्ष एसएस दास ने बताया कि लूटे गये बकरे की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. समाचार लिखे जाने तक एक दर्जन बकरा पुलिस ने बरामद की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें