कटिहार: जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलाशी में बुधवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. जिसमें एक गुट से कुछ लोगों की आंशिक रूप से घायल हो गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले के जांच में जुट गयी है. बढ़ते विवाद को देखकर क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है .
समाचार प्रेषण तक दोनों पक्ष के लोगों से शांति स्थापित करने की बात कही जा रही थी. वहीं घायल का भी पुलिस बयान दर्ज करने में जुटी है. दोनों ओर से तनाव के माहौल को देखते हुए जिले के आसपास से भी पुलिस बलों व पदाधिकारी को कोलाशी बुला लिया गया है.