प्रतिनिधि, कटिहारपिछले जून माह से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के द्वारा उपभोक्ताओं के बिल विपत्र में भारी-भरकम राशि चढ़ा कर भेजने का मामला उजागर हुआ है. बताते चलें कि जून माह के बिल में जिन उपभोक्ताओं को एक सौ से लेकर पांच तक का बिल आता था. वहीं उन उपभोक्ताओं को एक सौ की जगह दस हजार तथा पांच सौ की जगह पचास हजार का बिल विपत्र भेज दिया गया है. जिससे उपभोक्ताओं में ऊहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मालूम हो कि विद्युत विभाग द्वारा वर्तमान में फ्रेंचाइजी रिलायंस कंपनी को दे दिया गया है. जो बिल विपत्र का बिल भेजते हैं. जानकारी के अभाव में यह कंपनी अनाप-शनाप बिल उपभोक्ताओं को भेज रही है. मामला चाहे कुछ भी हो लेकिन परेशानी तो उपभोक्ताओं को ही उठाना पड़ रहा है. भारी-भरकम बिल को लेकर उपभोक्ता अब भगवान भरोसे हैं. फ्रेंचाइजी नहीं कर रहा है सही से कार्यविद्युत बिल विपत्र रिलायंस कंपनी को बनाने का जिम्मा सौंपा है. यह कंपनी द्वारा पहले ही माह में भारी-भरकम बिल शहरी क्षेत्र के विभिन्न उपभोक्ताओं को भेज दिया है. इनकी लापरवाही से उपभोक्ता एक ओर जहां परेशान हैं वहीं बिल विपत्र सुधरवाने में भी पसीना छूट रहा है. इस संबंध में शहरी एसडीओ शैलेश कुमार ने बताया था कि जो बिल विपत्र में गलत तरीके से राशि अंकित हो गया है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंताविद्युत कार्यपालक अभियंता उमेश भक्त ने कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन दिये जाने पर बढ़े हुए बिल में सुधार किया जायेगा. संसोधन के बाद बिल का भुगतान कर सकेंगे.
बढ़े हुए विद्युत बिल विपत्र आने से उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी
प्रतिनिधि, कटिहारपिछले जून माह से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के द्वारा उपभोक्ताओं के बिल विपत्र में भारी-भरकम राशि चढ़ा कर भेजने का मामला उजागर हुआ है. बताते चलें कि जून माह के बिल में जिन उपभोक्ताओं को एक सौ से लेकर पांच तक का बिल आता था. वहीं उन उपभोक्ताओं को एक सौ की जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement