27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति संबंधित क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. इस अवसर पर सहायक अभियंता ग्रामीण, सहायक अभियंता शहरी, कनीय अभियंता उपस्थित थे. बैठक में क्षेत्र के विद्युत भार क्षमता को देखते हुए हफलागंज, पुल टोला भवाड़ा व सपनी […]

कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कटिहार के साथ बैठक कर विद्युत आपूर्ति संबंधित क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की. इस अवसर पर सहायक अभियंता ग्रामीण, सहायक अभियंता शहरी, कनीय अभियंता उपस्थित थे. बैठक में क्षेत्र के विद्युत भार क्षमता को देखते हुए हफलागंज, पुल टोला भवाड़ा व सपनी में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कटिहार एवं हसनगंज प्रखंड में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत विद्युतीकृत गांवों में अविलंब उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया. विधायक श्री प्रसाद ने पिछले कुछ महीने से अनियमित विद्युत बिल भरने से हो रही विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानी की विस्तार से चर्चा की. कार्यपालक अभियंता ने एक सप्ताह के अंदर गलत विद्युत बिल को ठीक करने का आश्वासन दिया. विधायक ने इससे हो रही विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी पर काफी नाराजगी व्यक्त की. श्री प्रसाद ने दलन टोला एवं खोड़वा में लगे ट्रांसफार्मर में लगातार हो रही तकनीकी खराबी को ध्यान में रखते हुए इसे दो दिनों के अंदर दुरुस्त करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें