-बिहार बंद को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर फोटो नं. 31 कैप्सन-प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनजन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का व्यापक असर बलिया बेलौन एवं कुरूम हाट में देखा गया. बलिया बेलौन में बंद का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के नेता मो शाहिद हुसैन ने करते हुए कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. यहां की जनता आक्रोशित है. बिहार की सरकार को जन आक्रोश को बताने के लिए पार्टी के आह्वान पर बिहार बंद कराया गया है. मो शाहिद हुसैन ने कहा कि बिहार बंद का व्यापक असर पड़ा. लोग स्वेच्छा से बंद का समर्थन कर रहे थे. बलिया बेलौन, कुरूम बाजार शाम तीन बजे तक बंद रहा. बंद समर्थक कार्यकर्ता पप्पू यादव के समर्थन में एवं बिहार सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे. बंद शांति के माहौल में संपन्न किया गया. मौके पर मो जैनुल, मो शालीक, राहत हुसैन, मो अनसार, मो इशजियाक, तनवीर आलम, मो शाकिर हुसैन, मो रियाज, अफाक अख्तर, शाहिदूर रहमान, मो नाहीद, सज्जाद हुसैन, महमूद आलम, अब्दुल रउफ, गोपी साह, अमित साह, विजय साह, महेश सोनी, कजबजया, मो आजाद, मुबस्सीर, नजमूल, पीर बारिक, अहमद हुसैन, मो अफसार, रियाज, नजमूल, जाबीर अंसारी, रंजीत शर्मा, केदार शर्मा, अकबर खान, लोगेन दास आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि जन अधिकार पार्टी के गठन से पूर्व सांसद पप्पू यादव भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद किया करते थे. पार्टी का गठन किये जाने के बाद पार्टी का मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन है. इसी संदर्भ में बिहार बंद का आह्वान किया गया.
BREAKING NEWS
बंद का पड़ा व्यापक असर
-बिहार बंद को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता उतरे सड़क पर फोटो नं. 31 कैप्सन-प्रदर्शन करते लोग प्रतिनिधि, बलिया बेलौनजन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बिहार बंद का व्यापक असर बलिया बेलौन एवं कुरूम हाट में देखा गया. बलिया बेलौन में बंद का नेतृत्व जन अधिकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement