फोटो नं. 1 कैप्सन अभ्यास करते रंगकर्मी कटिहार . भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) शाखा कटिहार द्वारा आगामी 5 जुलाई 2015 को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित नाटक के मंचन को लेकर इप्टा कार्यशाला की महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. पहली बार एक बड़ी संख्या में नाट्य कार्यशाला में भाग ले रही महिलाओं में माया सिन्हा, काजोल बनर्जी, छंदा सिन्हा, वाणी भट्टाचार्य, रीता सिन्हा, अधिवक्ता प्रीति झा, संगीतज्ञ इंदिरा सिंह, डॉ रीना कुमारी, शिक्षिका सुतपा भादुड़ी, रूबी कुमारी, उर्वशी उत्पल आदि ने कहा कि वे जीवन में पहली बार नाट्य कार्यशाला में भाग ले, नाट्य विद्या से परिचित हों एक अलग अनुभव प्राप्त कर रही हैं. सबों ने एक स्वर में कहा कि ‘सीखने की कोई उम्र नहीं होती, जब जागो तभी सवेरा’. उन सबों ने बताया कि नाट्य कार्यशाला के प्रशिक्षक मशहूर ‘भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ’ के नाट्य कर्मी दीपक कुमार व ललित कुमार काफी सरल व सुलझ प्रशिक्षक हैं. इनसे नाट्य विद्या (एक्टिंग) की बारीकियां सीखने का अनुभव चिर स्मरणीय होगा. कार्यक्रम के अंतिम तैयारी को लेकर संघ के प्रदेश सचिव आलोक कुमार व राज्य उत्साहवर्धन कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ चंदना झा, सचिव मनोज कुमार, श्यामदेव राय, सुमित शर्मा, लक्ष्मीकांत प्रसाद आदि जुटे दिखी. जबकि लकीकुमारी, हेमघोष, खुशी कुमारी अर्पणा कुमारी, निष्ठा घोष, अजय शर्मा, प्रवीण ठाकुर, मुकेश कुमार मोनी, रौशन कुमार, विशाल भारद्वाज, रिया सरकार, अभिषेक, ममता, विवेक, अंकित, राकेश शांडिल्य आदि कलाकार मंचन की तैयारी ो पूर्वाभ्यास में जुटे हैं.
BREAKING NEWS
नाटक के मंचन को लेकर रंग कर्मियों में उत्साह
फोटो नं. 1 कैप्सन अभ्यास करते रंगकर्मी कटिहार . भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) शाखा कटिहार द्वारा आगामी 5 जुलाई 2015 को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित नाटक के मंचन को लेकर इप्टा कार्यशाला की महिलाओं में गजब का उत्साह दिख रहा है. पहली बार एक बड़ी संख्या में नाट्य कार्यशाला में भाग ले रही महिलाओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement