प्रतिनिधि, मनिहारी, मनिहारी थाना क्षेत्र के मिलिक पोखरकन्ना में बज्रपात से तीन युवक की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अनुमंडलीय अस्पताल में परिजनों के रोने की आवाज से माहौल पूरा गमगीन बन गया था. मृतक प्रकाश यादव, बादल यादव, अजेश यादव के परिजन बार-बार चिकित्सक के पास जाकर बोलते कि अभी यह जिंदा है, जांच कीजिये. इससे माहौल और गमगीन हो गया.
मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, नगर उप मुख्य पार्षद मो मुस्ताक, रवींद्र यादव, पार्षद वकील यादव, उत्तम यादव, अनुज मंडल, प्रमोद झा, गोपाल कृष्ण यादव, प्रो मनोज यादव, उदित नारायण ओझा, सुरेंद्र राय, त्रिदेव मंडल आदि ने अनुमंडल अस्पताल पहुंच कर घटना पर शोक व्यक्त किया.