फोटो नं. 8 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारचक्रवातीय तूफान व भूकंप से क्षति हुए फसल एवं गृह के विरुद्ध वास्तविक लाभार्थी को मुआवजा की राशि 5 जुलाई तक नहीं दिये जाने पर संबंधित बीडीओ व सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिले के प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में मुआवजा राशि वितरण व बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया. बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि गृह क्षति मुआवजा के मद में जिले को 5.86 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है. जिसमें 2.40 करोड़ का वितरण किया जा चुका है. वहीं फसल क्षति के मद में 13.04 करोड़ की राशि प्राप्त है. इसमें 10.74 करोड़ का वितरण किया जा चुका है. प्रभारी सचिव ने शेष राशि का वितरण आरटीपीएस के माध्यम से वास्तविक लाभुक को 5 जुलाई तक करने का निर्देश दिया. बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गयी. इस बैठक में बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी तटबंध सुरक्षित हैं तथा होमगार्ड के द्वारा तटबंध पर पेट्रोलिंग की जा रही है. फ्लड-फाइटिंग टीम गठित कर ली गयी है. कटाव निरोधक की पूरी सामग्री उपलब्ध है. सीएस डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने बताया कि मोबाइल टीम गठित कर दी गयी है. क्लोरीन, हेलोजन व ओआरएस सहित जरूरी जीवन रक्षक दवा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अन्य हॉस्पिटल में भेज दिया गया है. बैठक में जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने कई महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रभारी सचिव को दिया. मौके पर डीडीसी राधेश्याम साह, अपर समाहर्ता अशोक झा, जय प्रकाश सिंह, एसडीओ डॉ विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीराम सिंह, डीपीआरओ उपेंद्र पंडित सहित कई अधिकारी बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पांच जुलाई तक मुआवजा राशि वितरण नहीं करने पर कार्रवाई : संजीव
फोटो नं. 8 कैप्सन-बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, कटिहारचक्रवातीय तूफान व भूकंप से क्षति हुए फसल एवं गृह के विरुद्ध वास्तविक लाभार्थी को मुआवजा की राशि 5 जुलाई तक नहीं दिये जाने पर संबंधित बीडीओ व सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिले के प्रभारी सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने मंगलवार को समाहरणालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement