29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम में परोसा नमक-भात, लोगों ने लगाया जाम

समेली: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेंद्र पार्क डुमरिया के छात्रों सहित अभिभावकों ने सोमवार को मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर स्टेट हाइवे-77 कुरसेला-जोगबनी सड़क मार्ग को दो घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यालय की वर्ग अष्टम की छात्र शांति कुमारी, साजो खातून, राखी, वर्ग सप्तम की बबली, पूजा, दिव्या, रानी, वर्ग […]

समेली: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेंद्र पार्क डुमरिया के छात्रों सहित अभिभावकों ने सोमवार को मध्याह्न भोजन में अनियमितता को लेकर स्टेट हाइवे-77 कुरसेला-जोगबनी सड़क मार्ग को दो घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यालय की वर्ग अष्टम की छात्र शांति कुमारी, साजो खातून, राखी, वर्ग सप्तम की बबली, पूजा, दिव्या, रानी, वर्ग छह की कविता सहित सैकड़ों छात्रों ने मध्यान भोजन में चावल के साथ मात्र नमक व मिरचाई मध्यान भोजन में परोसने पर आक्रोशित हो गये. छात्रों ने विद्यालय में एमडीएम में भारी अनियमितता को लेकर हो-हल्ला करते हुए सड़क पर उतर गये.

साथ ही पोषक क्षेत्र के अभिभावकों में मो तसलीम, अशोक सिंह, बद्री शर्मा, मंगल शर्मा, संजय यादव, विमला देवी, पूनम देवी, विभा, शीला, मीरा, सरिता देवी, गुड़िया, संगीता आदि ने मिल कर मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने का आरोप लगाया तथा बच्चों के चावल मांगने पर रसोइया द्वारा फटकार लगाने जाने की बात कही. इसमें सुधार की मांग को लेकर सभी स्टेट हाइवे-77 को दो घंटे बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही कुरसेला थानाध्यक्ष अनोज कुमार सदल बल पहुंच कर घटना की जानकारी समेली बीडीओ को दी. तत्पश्चात ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया. इधर मध्याह्न भोजन प्रभारी पूरनेंदू कुमार स्कूल पहुंच कर कहा कि छात्रों की बात को जिला तक पहुंचाने की बात कही. साथ ही कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

विदित हो कि इससे पूर्व भी गत वर्ष छात्रों ने एमडीएम में गड़बड़ी को लेकर एचएच-77 को घंटों बाधित किया था. नामांकित 646 छात्रों में से उपस्थित 400 छात्रों के लिए मात्र तीन किलो दाल ही बनाया गया था. छात्रों द्वारा बवाल काटने पर विद्यालय के सभी शिक्षक फरार हो गये. वहीं इस घटना को लेकर समेली प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय के प्रधान राजकुमारी भारती के खिलाफ जांचोपरांत सत्यता पाने पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना कई बार हुई लेकिन विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा लेन-देन कर मामला को रफा-दफा कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें