फोटो नं. 33 कैप्सन-पुल निर्माण की स्थिति बलरामपुर . प्रखंड के बलरामपुर पंचायत के कदवा टोली गांव में बन रहे उच्च स्तरीय आरसीसी पुल में बरती जा रही घोर अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश है. ज्ञात हो कि उक्त पुल को बिहार राज्य पुल निर्माण लिमिटेड के द्वारा 22 लाख की लागत से बनाया जा रहा है. स्थानीय समाज सेवियों, मो शफीक, अशोक, संजय सिंह, निरंजन सदा के अनुसार उक्त पुल की छत की ढलाई के लिए सेंट्रींग कार्य के लिए बांस की खुंटी का प्रयोग किया गया है. जिसमें पुल के धंसने का खतरा बना हुआ है. जबकि निर्माण अनुसार सेंट्रींग कार्य में लोहे के पाइप का प्रयोग किया जाना था. इसके अतिरिक्त ग्रामीणों का यह भी कहना है ढलाई कार्य में जिस सीमेंट और बालू का प्रयोग किया गया है, वह बहुत ही घटिया किस्म का है. इस पर ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर भी पुल के छत का ढलाई हुआ है. इसके अतिरिक्त संवेदक द्वारा आम जनता को धोखे में रखने के लिए संबंधित कार्य के लिए अब तक बोर्ड भी नहीं लगाया गया. ग्रामीणों और उक्त समाजसेवियों द्वारा जनहित में उक्त पुल के गुणवत्ता में सुधार के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. अन्यथा उग्र आंदोलन की धमकी भी दी है. स्थानीय वार्ड सदस्य अशोक ऋषिदेव, संजय सिंह, निरंजन सदा, मो सलीम, अब्दुल कैयुम, मो इरफान, सद्दाम हुसैन, बबलु ऋषिदेव एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
पुल निर्माण में अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश
फोटो नं. 33 कैप्सन-पुल निर्माण की स्थिति बलरामपुर . प्रखंड के बलरामपुर पंचायत के कदवा टोली गांव में बन रहे उच्च स्तरीय आरसीसी पुल में बरती जा रही घोर अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश है. ज्ञात हो कि उक्त पुल को बिहार राज्य पुल निर्माण लिमिटेड के द्वारा 22 लाख की लागत से बनाया जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement