7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न कांडों के तीन आरोपी गिरफ्तार

कुरसेला . थाना पुलिस ने सोमवार रात छापामारी कर विभिन्न मामलों में आरोपित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी में थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, सअनि एसबी राय, बिजय कुमार व शस्त्र बल शामिल थे. जानकारी अनुसार नवाबगंज गांव मे छापामारी में रामदेव मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस पर थाना कांड […]

कुरसेला . थाना पुलिस ने सोमवार रात छापामारी कर विभिन्न मामलों में आरोपित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी में थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, सअनि एसबी राय, बिजय कुमार व शस्त्र बल शामिल थे. जानकारी अनुसार नवाबगंज गांव मे छापामारी में रामदेव मंडल को गिरफ्तार किया गया. इस पर थाना कांड संख्या 08/15 में प्राथमिकी अभियुक्त के रूप में मामला दर्ज है. मामले में यह पुलिस के पकड़ से बाहर था. पुलिस के गिरफ्तारी के कार्रवाई में चांदपुर मोरसंडा गांव से जयनंदन मंडल व संजीव कुमार मंडल को गिरफ्तार किये गये. इन पर थाना कांड संख्या 33/15 प्राथमिकी अभियुक्त के रूप में भादवि धारा 457, 341, 323, 354, 376, 34 के तहत मामला दर्ज है. मामले में नाबालिग के पिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि उनकी पुत्री को रात में घर से ले जाकर दुष्कर्म किया गया. घटना कांड में पुलिस इन आरोपी अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. पुलिस ने योजनाबद्ध ढंग से छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें