13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदाई समारोह का आयोजन

फोटो नं. 40 कैप्सन – विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकमनिहारी . मनिहारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिगंग बौलिया में वरीय शिक्षक बालेश्वर यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस विदाई समारोह में प्रखंड के दर्जनों शिक्षक व ग्रामीणों ने भाग लिया. समारोह में उपस्थित शिक्षकों व शिक्षा समिति के […]

फोटो नं. 40 कैप्सन – विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षकमनिहारी . मनिहारी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिगंग बौलिया में वरीय शिक्षक बालेश्वर यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस विदाई समारोह में प्रखंड के दर्जनों शिक्षक व ग्रामीणों ने भाग लिया. समारोह में उपस्थित शिक्षकों व शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सदस्य तथा ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर यादव के कार्यकाल की तारीफ की. उनलोगों ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर यादव हमेशा ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाते थे. विद्यालय में समय से पूर्व ही आते थे. वहीं सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर यादव ने समारोह के आयोजन पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस पल को भुलाया नहीं जा सकता है. समारोह के दौरान सबों की आंखें नम हो गयी थी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार कुणाल, विजय बहादुर सिंह, इफ्तेखार अहमद, नूतन कुमारी, जयप्रकाश यादव, बलराम यादव, मुस्तरा बेगम, संजीदा खातून, मनोज मंडल, सफीक आलम, दिवाकर मंडल, नवीन झा, राजेंद्र यादव, अरविंद आनंद, विनोद कुमार, ज्योतिर्मय आचार्य, शिक्षा समिति अध्यक्ष सरिता देवी, सचिव पुतुल देवी, ग्रामीण नंद कुमार मंडल, शोभरन रजक, मोती पंडित उप सरपंच, पूर्व मुखिया नंद किशोर यादव, विजय मंडल, अरविंद ठाकुर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें