27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी सेविकाएं करेंगी पोलियो अभियान का बहिष्कार

कोढ़ा, प्रखंड के 241 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पल्स पोलियो अभियान को बहिष्कार कर दिया है. जिसकी सूचना आंगनबाड़ी सेविका कर्मचारी संघ द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कटिहार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोढ़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा को लिखित रूप में दिया गया है. मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेविका अपनी तेरह सूत्री मांगों को लेकर 15 जून […]

कोढ़ा, प्रखंड के 241 आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पल्स पोलियो अभियान को बहिष्कार कर दिया है. जिसकी सूचना आंगनबाड़ी सेविका कर्मचारी संघ द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कटिहार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कोढ़ा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढ़ा को लिखित रूप में दिया गया है. मालूम हो कि आंगनबाड़ी सेविका अपनी तेरह सूत्री मांगों को लेकर 15 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्य को पूर्णत: बंद रखने की बात कही है. कोढ़ा प्रखंड के अध्यक्ष बिंदू चौरसिया ने बताया कि आगामी 21 जून से 26 जून तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम में प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों की सेविका कार्य को बहिष्कृत किया है. जिसकी सूचना विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है. मंगलवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजीत मंडल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा कोढ़ा प्रखंड के सेविका संघ से एक वार्तालाप किया गया. जिसमें पदाधिकारी द्वारा संघ के पल्स पोलियो कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही. लेकिन संघ ने इन सभी बातों को बहिष्कृत करते हुए काम नहीं करने की बात कही. मौके पर संघ के सचिव मधु कुमारी, कोषाध्यक्ष नजीमा खातून, सुनीता देवी, कौशर परवीन, कनकलता देवी, इशरत बेगम, डैजी कुमारी सहित दर्जनों सेविका उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें