आज उस आंगन में दो शवों को देख कर सबकी आखें नम थी. एक ही परिवार के एक भाई जहांगीर व बहन माइना जो अपने चचेरी बहन की बिदाई लाने जा रही थी. उसकी मौत से सारा गांव गमगीन हो गया. हालांकि, दुर्घटना का कारण ऑटो का तेज रफ्तार बताया जा रहा है.
Advertisement
तेज रफ्तार ने ली दो मासूमों की जान
कटिहार: मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा हावर में जहां कल शहनाई गूंज रही थी. वहीं मंगलवार को मातम छाया हुआ था. एक साथ दो शवों को देख कर परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर हुआ था. कल जिस परिवार में लोगों ने निकाह में शामिल होकर अल्ला से […]
कटिहार: मनसाही थाना क्षेत्र के सहजा हावर में जहां कल शहनाई गूंज रही थी. वहीं मंगलवार को मातम छाया हुआ था. एक साथ दो शवों को देख कर परिजनों के आंसू नहीं रुक रहे थे. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर हुआ था. कल जिस परिवार में लोगों ने निकाह में शामिल होकर अल्ला से उस शादी को सफल व उस परिवार को बरकत अदा करने की दुआ मांगी थी.
नहीं हो सकी प्राथमिकी
प्राणपुर के खुशहालपुर गांव में दुर्घटना घटते ही घायलों को इलाज के लिए प्राणपुर लाया गया. जहां एक की मौत हो गयी चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायलों में चार को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जिसमें जहांगीर की मौत हो गयी. जहांगीर की मौत होते देख परिजनों ने शव को गाड़ी में डाला और दोनों शव को अपने घर के लिए निकल गये. संभवत: उन लोगों को प्राथमिकी दर्ज नहीं करानी थी. इसलिए पुलिस का भी इंतजार नहीं किया और शव को अपने गांव लेकर चले गये.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस संदर्भ में प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे गाड़ी को जब्त कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां घायल का इलाज चल रहा था. चिकित्सक घायल की गंभीर अवस्था को देख कटिहार रेफर कर दिये. इलाजरत अन्य घायल को भी परिजन कटिहार लेकर चले गये. जिस कारण किसी भी घायल व परिजन का बयान नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement