फोटो-5 कैप्सन-वाहन चालकों से जुर्माना की वसूली करते प्रतिनिधि, कटिहारशहर में अब अवैध रूप से मोटरसाइकिल लगाना मुसीबत है. कभी भी नगर निगम पदाधिकारी आकर ऐसी मोटरसाइकिल को जब्त कर उससे जुर्माना वसूल सकता है. सोमवार को शहर के मंगल बाजार व शहीद चौक पर अवैध रूप से पार्किंग की गयी पंद्रह मोटरसाइकिलों को निगम के सहायक दरोगा बिनोद प्रमोद भारती के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस बल व निगम कर्मियों ने जब्त कर जुर्माना वसूला. जुर्माना के तौर पर 15 हजार का राजस्व प्राप्त हुआ है. सब इंस्पेक्टर बिनोद भारती ने बताया कि अवैध रूप से मोटरसाइकिल पार्क करने को लेकर यह कदम उठाया गया है. जिसका मुख्य कारण है शहर को जाम मुक्त करना. शहर के शहीद चौक व मंगलबाजार से निगम कर्मियों ने नगर थाना पुलिस बल की सहायता से निगम के वाहन में यत्र-तत्र सड़क को अतिक्रमण कर खड़ी किये जाने वाले मोटरसाइकिल को लॉ स्थिति में उठाकर थाने लाया गया. जहां मोटरसाइकिल चालकों से जुर्माना के रूप में 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.विभिन्न दस्तावेज के आधार पर जुर्मानामोटर विकलएक्ट के तहत व आज्ञा उल्लंघन को लेकर भी जुर्माना वसूला गया. श्री भरती ने बताया कि अवैध पार्किंग को लेकर 179 रुपया से लेकर 500 रुपया, इंश्योरेंस पेपर को लेकर 1000, ड्राइवरी लाइसेंस को लेकर 500, धुंआ के कागजात को लेकर भी जुर्माना वसूला गया है. यानी अब शहर के प्रमुख मार्गों पर यत्र-तत्र मोटरसाइकिल लगाने वालों की खैर नहीं. अगर आप मोटरसाइकिल यत्र-तत्र लगाते है तो जुर्माना भरने के लिए तैयार रहे.
मोटरसाइकिल चालकों से15 हजार जुर्माना वसूला
फोटो-5 कैप्सन-वाहन चालकों से जुर्माना की वसूली करते प्रतिनिधि, कटिहारशहर में अब अवैध रूप से मोटरसाइकिल लगाना मुसीबत है. कभी भी नगर निगम पदाधिकारी आकर ऐसी मोटरसाइकिल को जब्त कर उससे जुर्माना वसूल सकता है. सोमवार को शहर के मंगल बाजार व शहीद चौक पर अवैध रूप से पार्किंग की गयी पंद्रह मोटरसाइकिलों को निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement