प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से परिषद चुनाव के लिए नामजदगी का परचा दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा. कटिहार की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है. 19 जून को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. वहीं 22 जून तक नाम वापस लिये जा सकेंगे. 7 जुलाई को विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान कराया जायेगा. 10 जुलाई को मतगणना होगी. 14 जुलाई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि गुरुवार से शुरू होने वाले नामांकन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव को लेकर बढ़ी सरगरमी इस बीच विधान परिषद के कटिहार सीट को लेकर चुनाव प्रचार अभी से जोर पकड़ ली है. भाजपा समर्पित विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने अपने सीट को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जबकि जिला पार्षद रामनिवास यादव उर्फ पगला यादव एवं मणिकांत यादव ने भी अपने दावेदारी व क्षेत्र का दौरा कर इस चुनाव को दिलचस्प बनाने की तैयारी की है. इधर जानकारी के अनुसार राजद-जदयू-कांग्रेस गठबंधन के तहत कटिहार से एनसीपी के खाते में गयी है. इस चुनाव में एनसीपी की तरफ से अभी तक पत्ता खोला नहीं गया है. जबकि पार्टी सूत्रों के अनुसार जाकिर हुसैन, दिलीप विश्वास, मंजूर खान आदि कई नामों की चर्चा हो रही है. एनसीपी की ओर से एक-दो दिन में प्रत्याशित घोषित किये जाने की संभावना है. हालांकि नामांकन के बाद भी चुनाव की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी.
विधान परिषद चुनाव के लिए आज से शुरू होगा नामांकन
प्रतिनिधि, कटिहारस्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी की जायेगी. इसी दिन से परिषद चुनाव के लिए नामजदगी का परचा दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा. कटिहार की एक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है. 19 जून को नामांकन पत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement