कटिहार: सदर अस्पताल में भरती मरीजों को कोयला पर खाना बना कर परोसा जा रहा है. इस तरह खाना बना कर मरीजों को देने का काम कई माह से किया जा रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. चाइल्ड डेवाल्पमेंट संस्था अररिया द्वारा मरीजों को खाना मुहैया कराया जाता है. कहने को तो यह सदर अस्पताल आइएसओ प्रमाणित है.
लेकिन खाना इस तरह मरीजों को पकाकर देना कई सवालों को खड़ा करता है. कोयला पर भेजन बनाने से अस्पताल में प्रतिदिन प्रदूषण फैलता है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरकार एक ओर गुणवत्तापूर्ण खाना मरीजों को परोसने के लिए तत्पर है वही इस संस्था के द्वारा इस प्रकार खाना बनाकर परोसा जाना मरीजों के साथ खिलवाड़ है.
कितने मरीजों को परोसा जाता है खाना
सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन लगभग 80 से 90 मरीजों को खाना व नाश्ता दिया जाता है. जिसमें सुबह के नाश्ता में ब्रेड, अंडा, केला, दूध दिया जाता है. वही दोपहर के खाना में चावल, दाल, सब्जी दिया जाता है. नाश्ता को छोड़कर दिन व रात का भोजन कोयला के चूल्हा में पकाया जाता है.
कहते हैं सिविल सजर्न
इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ सुभाष चंद्र पासवान ने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है. जांच कर ही कुछ बताया जा सकता है.