फोटो-6 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते सांसद.प्रतिनिधि, कटिहारदिल्ली की तरह बिहार में भी नरेंद्र मोदी का विजय रथ रोका जायेगा. इसके लिए बिहार के सभी धर्म निरपेक्ष दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने स्थानीय राष्ट्रवादी भवन में संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें कहीं. उन्होंने लालू प्रसाद के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करने के लिए जरूरी है कि विधान सभा चुनाव में सभी धर्म निरपेक्ष दल एकजुटता के साथ पहल करें. भाजपा को रोक ने के लिए नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने संबंधी लालू प्रसाद के बयान का समर्थन करते हुए श्री अनवर ने कहा कि एकजुटता के लिए यह जरूरी है. स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव में प्रत्याशी को लेकर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि गंठबंधन के तहत कटिहार से राकांपा को मिली है. अभी तक राकांपा ने प्रत्याशी पर अंतिम फैसला नहीं लिया है. 11 जून को राकांपा की ओर से प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी. एक साल पूरा होने पर पूछे गये प्रश्न के जवाब में सांसद ने कहा कि इस एक साल में छह महीना प्रक्रिया में ही गुजरी है जबकि छह महीनें में उनके प्रयास से डीएस कॉलेज में बीएड कॉलेज शुरू हुआ. अमदाबाद एवं कुरसेला में कटाव निरोधक कार्य के लिए विशेष राशि आवंटित करने को लेकर जल संसाधन मंत्री व मुख्यमंत्री से बातचीत हुई है. साथ ही क ई योजनाओं पर काम किया जा रहा है. मौके पर राकांपा के जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास, पंकज तमाखुवाला, शाहनवाज खां आदि मौजूद थे.
बिहार में रूकेगा मोदी का विजय रथ : तारिक
फोटो-6 कैप्सन-प्रेस को संबोधित करते सांसद.प्रतिनिधि, कटिहारदिल्ली की तरह बिहार में भी नरेंद्र मोदी का विजय रथ रोका जायेगा. इसके लिए बिहार के सभी धर्म निरपेक्ष दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है. राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने स्थानीय राष्ट्रवादी भवन में संवाददाता सम्मेलन में उक्त बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement