बरारी : प्रखंड स्तरीय बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक प्रमुख नीलम कौर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बाढ़ तैयारी को लेकर जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्व जानकारी दिया.
बीडीओ मधु कुमारी ने बाढ़ नियंत्रण के एसडीओ को स्पर संख्या 9,10 को नोज पर बोल्डर पेचिंग लगाने को कहा. बीइओ ने कहा कि आकस्मिक फसल योजना तैयार कर जिला भेजा गया है. रेफर प्रतिनिधि ने बताया कि आपात स्थिति के लिए पीएचसी तैयार है. मौके पर पूर्व उपप्रमुख अमरेंद्र सिंह, रेखा देवी, कृष्ण रजक, मुखिया परवेज आलम, भूपेंद्र यादव, राजीव यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.