फोटो संख्या-35 कैप्सन-अपने मां के साथ दोनों बहनें प्रतिनिधि, आजमनगर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर कला के परिणाम घोषित होने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की एक छात्र ने प्रथम श्रेणी स्थान लाकर धमाल किया तो दूसरे ने टॉप टेन में अपना स्थान लाकर आजमनगर प्रखंड को गौरवांवित किया. प्रखंड की छात्रा सुहाना अंजुम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि उसकी बड़ी बहन शमा आफरीन 366 अंक लाकर जिला के टॉप टेन में स्थान बनाया. ऐसे कमाल दिखाने वाली लड़कियों में शहीद डिप्टी कमांडेट निहाल के फुफे री बहन भी है. यह धमाल करने वाली छात्रा की मां नीलम आरा कहती है कि उनके पिता और बच्चों के नाना रउफ साहब बीडी कॉलेज में अंग्रेजी के व्याख्याता थे जबकि छात्रा के पिता इश्तिहार हुसैन उच्च शिक्षा अध्ययन किये थे. यह लड़कियां बहुत छोटी थी जब उसके पिता की मौत हो गयी थी. बच्चितयों को पढा लिखाकर अच्छी शिक्षा देने को लेकर उसकी मां ने सिलाई,कटाई कर बच्चियों ो शिक्षा दिलाने का कार्य किया. इस कार्य में कई कठिनाईयां आयी लेकिन नीलम आरा ने हार नही मानी और बच्चों को सही शिक्षा दिलाने में जूटी रही. इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक प्रधानाध्यापक अबुल हयात आदि का योगदान रहा.
दो बहनों ने इंटर में लाया अच्छा रिजल्ट
फोटो संख्या-35 कैप्सन-अपने मां के साथ दोनों बहनें प्रतिनिधि, आजमनगर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर कला के परिणाम घोषित होने के बाद सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की एक छात्र ने प्रथम श्रेणी स्थान लाकर धमाल किया तो दूसरे ने टॉप टेन में अपना स्थान लाकर आजमनगर प्रखंड को गौरवांवित किया. प्रखंड की छात्रा सुहाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement