कटिहार. मंगलवार के मध्य रात्रि के बाद आयी भीषण तूफान ने एक बार फिर भारी तबाही मचायी है. बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच आयी आंधी से मक्का,गरमा धान व आम को व्यापक नुकसान पहुंचाया है. लगातार आ रही तूफान व बारिश का कहर से किसान दहशत में है. बीती रात भी जब सब लोग गहरी निंद्रा में थे तभी अचानक तेज आंधी आयी और सैकड़ों एकड़ में लगी फसल को लील गयी. टीन के घर को व्यापक नुकसान पहुंचा. अचानक आयी तूफान से कदवा में एक महिला की मौत होने की सूचना है जबकि बड़े पैमाने पर झुग्गी झोपड़ी व फुस के घर को नुकसान पहुंचा है. -मक्का गरमा धान का व्यापक क्षतितूफान से जिले में खेत व खलिहान में पसरा मक्का व गरमा धान को व्यापक नुकसान पहुंचा है. तूफान के बाद आयी बारिश ने कटे पर नमक छिड़कने जैसा काम किया. इधर इस तूफान से आम को भी व्यापक नुकसान पहुंचा है. तूफान का व्यापक असर जिले के पूर्वी क्षेत्रों में अधिक रहा है. लगातार आ रही तूफान व बारिश से गरीब मजदूर व किसानों में दहशत व्याप्त है.
तूफान से फसलों को भारी नुकसान
कटिहार. मंगलवार के मध्य रात्रि के बाद आयी भीषण तूफान ने एक बार फिर भारी तबाही मचायी है. बीती रात करीब दो से तीन बजे के बीच आयी आंधी से मक्का,गरमा धान व आम को व्यापक नुकसान पहुंचाया है. लगातार आ रही तूफान व बारिश का कहर से किसान दहशत में है. बीती रात भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement