कटिहार: कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी निवासी मोहन व्याधा की पत्नी प्रीति देवी गुरुवार को एसपी के जनता दरबार में पहुंची व एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. उन्होंने एसपी से कहा कि मेरे पुत्र को मुङो दिला दीजिये. मेरे पुत्र को मेरी गोतनी जबरन अपने पास रखी हुई है.
जब भी अपने पुत्र को लेने जाती हूं, तो मुङो खाली हाथ भगा देती है. प्रीति ने अपने आवदेन में कहा है कि मेरे डेढ़ वर्षीय पुत्र सौरभ मेरे गोद में ही अधिकतर रहता था, जब दुर्घटना में मेरा पांव जल गया, तब मैं इलाज के लिए गयी. इस बीच दूर के रिश्ते की गोतनी रीता देवी उसका भरण पोषण करती थी. जब में इलाज के बाद लौटी, तो वह सौरभ को अपने साथ लेकर अपने घर चली गयी. वह कहती है कि अभी आप सही ढंग से ठीक नहीं हुई हैं, जब पूरी तरह से ठीक हो जायेंगी तब बेटे को ले जाना. प्रीति ने बताया कि जब वह ठीक हो गयी और अपने पुत्र को लेने गयी तो पुत्र को गोतनी रीता ने उसे नहीं सौंपा.
गोतनी को चार पुत्री है, पुत्र नहीं : प्रीति ने बताया कि गोतनी रीता को चार पुत्री है. पुत्र नहीं रहने के कारण व लोभवश मेरे पुत्र को मुङो नहीं दे रही है. जब भी उसके घर जाते हैं, तो वे लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. इस संदर्भ में एसपी छत्रनील सिंह ने कोढ़ा थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
सौ से भी अधिक लोगों ने लगायी गुहार : गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में तकरीबन डेढ़ सौ लोगों ने एसपी छत्रनील सिंह को आवेदन दिया. भूमि विवाद, घरेलू विवाद, मारपीट, दहेज उत्पीड़न, थाना में दर्ज कांड में आरोपी की गिरफ्तारी, दुष्क र्म में आरोपी की गिरफ्तारी थाने में दर्ज नहीं होने सहित एक दुखियारी मां ने अपने बेटे व बहू से प्रताड़ित होकर एसपी के पास आवेदन दिया.