फोटो नं. 33 कैप्सन-विजेता टीम को शिल्ड प्रदान करते प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के फूलडोभी गांव में एससीसी क्लब तत्वावधान में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में फूलडोभी को हरा कर पवई की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन, विधान पार्षद के भावी प्रत्याशी के रूप में श्रीनिवास यादव उर्फ पागल यादव उपस्थित थे. विजेता-उपविजेता टीम को दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से कप प्रदान किया. मौके पर उपाध्यक्ष श्री हुसैन ने कहा कि खेल एक-दूसरे से मित्रता पैदा करती है. साथ ही युवाओं में शिष्टाचार सिखाती है. आगे उन्होंने कहा कि क्रिकेट युवाओं के कन-कन में बस गया है. गांव के युवाओं ने क्रिकेट खेल कर कई मोकाम पा चुके हैं. वहीं जिला पार्षद अध्यक्ष अंजली देवी के पति पागल यादव ने कहा कि युवाओं के हम साथ हैं. खेल से हमारी काफी रुचि है. अगर मैं एक बार विधानसभा का सदस्य बन जाउंगा तो हम हर पंचायत में खेल के मैदान के लिए लड़ाई लड़ूंगा. क्योंकि खेल से ही तंदुरुस्ती मिलती है साथ ही नौकरी में भी सहूलियत मिलती है. टूर्नामेंट के आयोजक मो हकीम ने बताया कि फूलडोभी की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 75 रन बनाये. उसके जवाब में पवई की टीम ने पांच विकेट खोकर मैच को अपनी झोली में कर लिया तथा कप पर कब्जा जमा लिया. इस अवसर पर कोढ़ा के पूर्व प्रमुख वकील दास, कोढ़ा के जिला पार्षद अशोक मिस्त्री, संजय कुमार सबल, प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर आलम, समिति सदस्य मो हकीम उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पवई की टीम ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया
फोटो नं. 33 कैप्सन-विजेता टीम को शिल्ड प्रदान करते प्रतिनिधि, फलकाप्रखंड के हथवाड़ा पंचायत के फूलडोभी गांव में एससीसी क्लब तत्वावधान में खेले गये क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में फूलडोभी को हरा कर पवई की टीम ने कप पर कब्जा जमा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद उपाध्यक्ष नजीर हुसैन, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement