आजमनगर . सांसद आदर्श गांव निमौल का आठ सदस्यीय टीम ने गांव का सर्वेक्षण किया. आठ सदस्यीय सर्वेक्षण टीमों में आठ प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों सहित आजमनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी पूरन कुमार साह उपस्थित थे. आजमनगर, हसनगंज, डंडखोरा, प्राणपुर, बरारी, बलरामपुर, बारसोई, मनिहारी के कार्यक्रम पदाधिकारी टीम में शामिल थे.
इस अवसर पर पंचायत की मुखिया कुलसुम बेगम, मो सिकंदर, सांसद प्रतिनिधि आले रसूल, मो जावेद, मो तनवीर, आम आदमी पार्टी के प्राणपुर विस सयांजिका शाहीदा कुरैशी, मो बाबूल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.