फोटो नं. 7 कैप्सन – धरना को संबोधित करते शिक्षक नेताप्रतिनिधि, कटिहारप्राथमिक स्तर के नियोजित शिक्षकों का आंदोलन से लाभ उठाने वाले तथा कथित विद्वान माध्यमिक शिक्षक शुरू से ही शिक्षक के कांधे पर बंदूक रख कर अपनी रोटी सेंकते आये हैं और आज भी उन्होंने यही किया. उक्त बातें बीआरसी केंद्र स्थित हड़ताली स्थल पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मो तमीजुद्दीन ने कही. उन्होंने कहा कि संघ में लोकतंत्र की बात की जाती है. परंतु 30-35 वर्षों से एक ही व्यक्ति संघ के संचालक बने हुए हैं. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अबुल कलाम आजाद ने कहा कि शिक्षक वेतनमान लिए बिना नहीं लौटेंगे एवं सम्मान व स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करेंगे. डॉ चंद्रभूषण ठाकुर ने सभी शिक्षकों से हड़ताल पर डटे रहने की अपील किया. धरना को संबोधित सूचीरत्न व नूर आलम ने भी किया. कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रखंड सचिव मो शफकुस्समा ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जायेगी, तब तक हम शिक्षक आंदोलन करते रहेंगे. इस मौके पर प्रशांत मिश्रा, मनोज सिंह, त्रिभूवन सिंह, नवीन सिंह, ओम प्रकाश, पंकज पांडेय, सदरे आलम, सत्य प्रकाश, नवनीत कुमार, रोहित, आशीष रंजन, राजीव रंजन, विनय झा, अनोज कुमार, मेधा कुमारी, सोनी, नीतू, अनामिका प्रताप, कविता, हेमलता, रेखा, सुनीता, शगुफ्ता प्रवीण, संगीता, रेखा, नसरीन सबा, स्वर्णलता, लक्ष्मी, गायत्री, नूतन, ममता, रानी इत्यादि दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
शिक्षक के कंधे पर बंदूक रख कर रोटी सेंकते आये हैं माध्यमिक शिक्षक : तमीजुद्दीन
फोटो नं. 7 कैप्सन – धरना को संबोधित करते शिक्षक नेताप्रतिनिधि, कटिहारप्राथमिक स्तर के नियोजित शिक्षकों का आंदोलन से लाभ उठाने वाले तथा कथित विद्वान माध्यमिक शिक्षक शुरू से ही शिक्षक के कांधे पर बंदूक रख कर अपनी रोटी सेंकते आये हैं और आज भी उन्होंने यही किया. उक्त बातें बीआरसी केंद्र स्थित हड़ताली स्थल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement