चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी विरोध से जन आंदोलन को मजबूती मिली है. श्री कुणाल ने कहा कि पिछले दिनों नगर विकास आवास मंत्रलय के संयुक्त सचिव द्वारा कटिहार नगर निगम क्षेत्र के खाली जमीनों की स्थिति का जायजा लिया गया था. श्री कुणाल ने कहा कि होल्डिंग टैक्स के एक भी सुविधा शहर को मयस्सर नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य मार्गो पर निगम का सिर्फ प्रदर्शन होता है.
श्री कुणाल ने कहा कि राज्य सरकार होल्डिंग टैक्स सुविधाओं में मकानों का बीमा शामिल करें. उन्होंने कहा कि वे वर्ष 2011 में नगर निगम को पत्र लिख कर यह मांग किया था. उन्होंने बताया कि बिहार देश के प्रमुख भूकंपीय क्षेत्र में आता है. देश का सिस्मिक जोन ‘5’ में बिहार का होने के कारण कटिहार में भय का वातावरण बना हुआ है. सिस्मिक जोन ‘5’ सबसे तीव्र माना जाता है. बार-बार भूकंप से मकानों का लाइफ कम हुआ है. कई मकानों में दरारें आयी है. ऐसे में निगम को बीमा के माध्यम मकानों का भर उठाना होगा. चूंकि टैक्स लिया जाता है.