7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप नेत्री को लोगों ने गिनायी समस्या

आजमनगर . दिल्ली से आयी आप नेत्री शाहीदा कुरैशी ने सोमवार को भी प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है. दौरा क्रम में विस क्षेत्र के निमौल पंचायत अंतर्गत फदकीपुर गांव में ग्रामीणों ने उन्हें घंटो रोक मूलभूत समस्याओं को दूर कराने की मांग लोगों […]

आजमनगर . दिल्ली से आयी आप नेत्री शाहीदा कुरैशी ने सोमवार को भी प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. यह दौरा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है. दौरा क्रम में विस क्षेत्र के निमौल पंचायत अंतर्गत फदकीपुर गांव में ग्रामीणों ने उन्हें घंटो रोक मूलभूत समस्याओं को दूर कराने की मांग लोगों ने की. सोमवार को कुरैशी निमौल पंचायत के फुदकीपुर गांव में क्षेत्र भ्रमण करने निकली थी. जहां ग्रामीणों ने उनके काफिले को रोक कर ग्रामीणों ने कहा कि जो हमलोगों को मूलभूत सुविधाएं देगा, उन्हीं को हमलोग वोट देंगे. लोगों ने कहा कि विकास के नाम पर छलते आये हैं. ग्रामीणों ने ये भी कहा अगर सड़क फुदकीपुर होकर नहीं जाती है तो निर्माण कार्य पर राधा नगर से ही रोक लगाया जायेगा. कुरैशी ने कहा कि जिला पदाधिकारी से मामले पर बात करेंगे. अवसर पर आप नेता मो बाबुल, पंसस जगदीश, अब्दुल जलील, मो असलम, प्रवेज आलम, अताउर्रहमान, तमीजुद्दीन, अब्दुल मन्नान, कुर्बान अली, रतन कर्मकार, उत्तम कर्मकार, फकीरचंद्र कर्मकार, गुलाब हुसैन, आरिफ, अलाउद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें