प्रतिनिधि, कटिहार, शहर में नाला का कीचड़ सड़क पर रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का दुर्गंध के कारण जीना दुश्वार हो रहा है. मुख्य मार्ग पर नाले से निकाले गये गंदा कचरा व कीचड़ पड़ा रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है. सवाल यह उठता है कि नाला की सफाई की जाती है जिससे नाला में कचरा का अंबार लग जाता है अगर दो दिन अंतराल में अगर नाला की सफाई की जाये तो फिर यह समस्या उत्पन्न नही होगी. लोगों को कचरा या फिर नाला की गंदगी सड़क पर रहने से लोगों को परेशानी होती है तो इससे निगम को क्या. शहर के शहीद चौक पर बीते दिन पूर्व नाला की सफाई निगम कर्मी करने में जुटे थे. इस दौरान नाला से निकलने वाला कचरा सड़क शहर के मुुख्य मार्ग में फैल गया था. जिससे लोगों को उस मार्ग से होकर आवगमन करने में काफी परेशानी हो रही थी और दुगंध से भी लोग हलकान हो रहे थे. निगम कर्मी ने शहीद चौक के आसपास का कचरा तो गुरुवार को उठा लिया गया लेकिन सदर अस्पताल के पास यह नाला से निकली गंदगी अब भी सड़क पर ही है. यहां तक कि कई प्रमुख दुकान के सामने कई दिनों तक यह कचरा पड़ा ही रहता है जिससे दुकानदार को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
सड़क पर कीचड़ रहने से लोगों को होती है परेशानी
प्रतिनिधि, कटिहार, शहर में नाला का कीचड़ सड़क पर रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का दुर्गंध के कारण जीना दुश्वार हो रहा है. मुख्य मार्ग पर नाले से निकाले गये गंदा कचरा व कीचड़ पड़ा रहने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई होती है. सवाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement