आबादपुर. बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत की मथुरापुर कच्ची सड़क जो महानंदा नदी के तट पर अवस्थित है. लंबे समय से कटाव की चपेट में होने के कारण इन दिनों आवागमन के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त है. कटाव ने उक्त सड़क के तीन चौथाई हिस्से को अपने आगोश में ले लिया तथा एक चौथाई हिस्से पर आवागमन ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. विगत कई माह से कटाव की मरम्मत नहीं होने से उक्त सड़क पर दुर्घटनाओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है तथा ग्रामीण इससे काफी आजिज हैं. ग्रामीणों के अनुसार इलाकई जनप्रतिनिधियों व प्रखंड कार्यालय को इसकी सूचना कई बार दी जा चुकी है, परंतु न तो स्थानीय प्रशासन के कान में जूं रेंगता है और ना ही जनप्रतिनिधि इसकी खबर लेते हैं. चूंकि उक्त सड़क यहां के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र माध्यम है. अत: लोगों को हाट-बाजार, हॉस्पिटल, स्टेशन व अन्य जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जनहित में ग्रामीणों नियाज अहमद, रेजाउल इस्लाम, मेराजुल इस्लाम, मो अंसार, मो आसीम, मो फरीद, नजरूल इस्लाम, मो असद, मो पिंटू, मो महीरूद्दीन, मो जाकिर, बैद्यनाथ पाल, रघु पाल, अब्दुल समद, मो गफ्फार, गौतम पाल, मो मोहसीन ने बांध बना कर कटाव की रोकथाम की उचित व्यवस्था के साथ-साथ अविलंब सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की है अन्यथा विवश होकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
कटाव की मरम्मती लंबे समय से न होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश
आबादपुर. बारसोई प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत की मथुरापुर कच्ची सड़क जो महानंदा नदी के तट पर अवस्थित है. लंबे समय से कटाव की चपेट में होने के कारण इन दिनों आवागमन के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त है. कटाव ने उक्त सड़क के तीन चौथाई हिस्से को अपने आगोश में ले लिया तथा एक चौथाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement