23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक की पहल पर जले ट्रांसफार्मर को बदला गया

कटिहार . राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत पूर्व में लगाये गये 16 केवीए/25केवीए का जले ट्रांसफार्मर को विधायक तारकिशोर प्रसाद के निदेश पर कटिहार प्रखंड के नया टोला एवं हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर, लखनपुर, काजीबाड़ी, गजिया संथाली, महतो टोला केलाबाड़ी, बघवाकोल एवं नागा टोला में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित किया गया है. जिससे संबंधित […]

कटिहार . राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना अंतर्गत पूर्व में लगाये गये 16 केवीए/25केवीए का जले ट्रांसफार्मर को विधायक तारकिशोर प्रसाद के निदेश पर कटिहार प्रखंड के नया टोला एवं हसनगंज प्रखंड के जगरनाथपुर, लखनपुर, काजीबाड़ी, गजिया संथाली, महतो टोला केलाबाड़ी, बघवाकोल एवं नागा टोला में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिष्ठापित किया गया है. जिससे संबंधित गांव के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के परिवार को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति होगी. ट्रांसफार्मरों के बदलने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. विधायक श्री प्रसाद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के सपनी बंगाली टोला एवं शिव मंदिर चौक, हफलागंज में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की कार्रवाई की जा रही है. जिससे विद्युत अधिभार अधिक होने के कारण बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की नौबत न आये तथा विद्युत उपभोक्ताओं को निर्वाध विद्युत आपूर्ति हो. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से कटिहार विधानसभा क्षेत्र के विद्युतीकरण से वंचित गांवों एवं टोलों में विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें